Ways to fix dish having too much salt. Without salt, the taste of any food faded but excessive salt also spoils the taste of same dish. And most of the time it happens that your dish will become too much salty. In that case either you have to throw out the dish or cook another one. So, in today's video will suggest you 5 effective ways to fix too much salt in the dish. Watch the video to know more about.
नमक के बिना किसी भी खाने का स्वाद फीका है लेकिन ज़्यादा नमक उसी खाने का स्वाद भी बिगाड़ देता है। और कई बार ऐसा होता होगा की आपकी सब्जी या दाल में नमक ज्यादा हो जाता होगा । ऐसे में या तो आप खाना छोड़ देती है या फिर दुसरी सब्जी या दाल बनानी पड़ती है । आइए 5 ऐसे तरीके जानते है, जो आपके खाने में पड़े तेज नमक को कम करने में कारगर है ।